गरियाबंद एसपी रखेचा बोले – “हमारे जवानों में है अपार संभावनाएं”
ओमप्रकाश बघेल (गरियाबंद) ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 2025 के लिए हुआ देवता चूड़ामणि का चयन एसपी रखेचा बोले – “हमारे जवानों में है अपार संभावनाएं” गरियाबंद: जिले के प्रतिभाशाली पुलिस जवान चूड़ामणि देवता का चयन 25वें ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग (AIPDM) प्रतियोगिता 2024-25 के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 17 से 22 मार्च 2025 तक तमिलनाडु कमांडो स्कूल ट्रेनिंग सेंटर, ओथिवक्कम, चेंगलपट्टू में आयोजित हो रही है।जिसमें कुल 31 राज्य के पुलिस व केंद्रीय फोर्स शामिल हुए है ,इस उपलब्धि से न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। जिले का गौरव बढ़ाने वाले प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता एवं ASI अभय गढ़ोंकर रायपुर जिले में पदस्थ है और गरियाबंद अभय गढ़ोंकर,चूड़ामणि देवता इससे पहले भी विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। उनकी इस सफलता पर गरियाबंद एसपी निखिल रखेचा, एडीएसएनएल एसपी जितेंद्र चंद्राकर, एसडीओपी निशा सिन्हा एसडीओपी मैनपुर विकास पाटले सहित पुलिस परिवार और अधिकारियों ने बधाई दी। एसपी निखिल रखेचा ने देवता की सफलता पर गर्व जत...