Posts

गरियाबंद एसपी रखेचा बोले – “हमारे जवानों में है अपार संभावनाएं”

Image
  ओमप्रकाश बघेल (गरियाबंद)  ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 2025 के लिए हुआ  देवता चूड़ामणि का चयन एसपी रखेचा बोले – “हमारे जवानों में है अपार संभावनाएं” गरियाबंद: जिले के प्रतिभाशाली पुलिस जवान चूड़ामणि देवता का चयन 25वें ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग (AIPDM) प्रतियोगिता 2024-25 के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 17 से 22 मार्च 2025 तक तमिलनाडु कमांडो स्कूल ट्रेनिंग सेंटर, ओथिवक्कम, चेंगलपट्टू में आयोजित हो रही है।जिसमें कुल 31 राज्य के पुलिस व केंद्रीय फोर्स शामिल हुए है ,इस उपलब्धि से न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। जिले का गौरव बढ़ाने वाले प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता एवं ASI अभय गढ़ोंकर रायपुर जिले में पदस्थ है और गरियाबंद अभय गढ़ोंकर,चूड़ामणि देवता इससे पहले भी विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। उनकी इस सफलता पर गरियाबंद एसपी निखिल रखेचा, एडीएसएनएल एसपी जितेंद्र चंद्राकर, एसडीओपी निशा सिन्हा एसडीओपी मैनपुर विकास पाटले सहित पुलिस परिवार और अधिकारियों ने बधाई दी। एसपी निखिल रखेचा ने देवता की सफलता पर गर्व जत...

उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिये देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम हुए कलेक्टर से सम्मानित

Image
ओमप्रकाश बघेल (गरियाबंद)  गरियाबंद कलेक्टर द्वारा नगर पंचायत निर्वाचन 2025 में उत्कृष्ट कार्य के लिये देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। आज सर्किट हाऊस गरियाबंद में होली मिलन व सम्मान समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने चुनाव में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया।  उल्लेखनीय है कि लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मतदाताओं की होती है। मतदाताओं की निर्वाचन में जितनी अधिक संख्या में सहभागिता रहेगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। एसडीएम देवभोग ने ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद नगर पंचायत निर्वाचन में मतदान में 88.69 प्रतिशत कराने में सफलता हासिल की थी। इसके लिए उन्हें उत्कृष्ट नगर पंचायत निर्वाचन अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया है। आज सर्किट हाऊस गरियाबंद में होली मिलन व सम्मान समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने चुनाव में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया। सभागार में पत्रकारो का भी सम्मान क...

पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के पदस्थापना के बाद से जिले में नक्सल विरोधी अभियान में लगातार सफलता

Image
ओमप्रकाश बघेल  (गरियाबंद) जिले में नक्सल मुक्त अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर तीन हार्डकोर नक्सलियों ने गरियाबंद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। इनमें दो महिलाएं मंजुला और सुनीता तथा एक पुरुष दिलीप उर्फ संतु शामिल हैं। सोमवार को एडीजी, आईजी अमरेश मिश्रा, सीआरपीएफ डीआईजी और 211 बटालियन के सीईओ की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों नक्सली बड़े कैडर के हैं और कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। इन पर कुल 15 लाख का इनाम था। बड़ी बात यह है कि इन्होंने ऑटोमैटिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण नीति के तहत राज्य सरकार ने प्रत्येक को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी है।   पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के पदस्थापना के बाद से जिले में नक्सल विरोधी अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। सघन सर्चिंग अभियान से नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है। बार-बार उन्हें ठिकाने बदलने पड़ रहे हैं। बीते महीने ही मुठभेड़ में पुलिस ने 17 नक्सलियों को मार गिराया था। इसमें नक...

गरियाबंद में तीन नक्सलियों का आत्मसमर्पण, ऑटोमैटिक हथियार भी करेगें पुलिस के हवाले

Image
ओमप्रकाश बघेल (गरियाबंद)  जिले में नक्सल विरोधी अभियान को एक और बड़ी सफलता मिलने जा रही है। पुलिस अधीक्षक एसपी रखेचा ने जानकारी दी है कि आज सुबह 11 बजे पुलिस लाइन गरियाबंद में तीन बड़े नक्सली कैडर आत्मसमर्पण करने वाले हैं। आत्मसमर्पण के दौरान वे अपने ऑटोमैटिक हथियार भी पुलिस के हवाले करेंगे।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। यह आत्मसमर्पण जिले में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।पुलिस प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस आत्मसमर्पण से अन्य नक्सली भी प्रभावित होंगे और मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित होंगे। जिले में शांति और विकास की प्रक्रिया को और मजबूती मिलने की संभावना है।

लाटापारा पंचायत में युवाओ ने ली विकास की जिम्मेदारी

Image
ओमप्रकाश बघेल( देवभोग)  पंचायत चुनाव के बाद उपसरपंच के चुनाव को लेकर गांव-गांव में सियासी माहौल बदला हुआ था। लाटापारा में युवा शक्ति सरपंच लोकेश ध्रुव व उपसरपंच फकीर यादव गांव के विकास की पठकथा लिखने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाते दिखे।ग्रामीणों से युवाओ को मौका देने के विषय में चर्चा करने पर कहा की आज का युवा न केवल राष्ट्र का वर्तमान है, बल्कि कल का नेतृत्वकर्ता भी है। नव निर्वाचित सरपंच लोकेश ध्रुव का भी मन टटोलने प्रयास किया तो साफ लहजे में कहा जिन जनता के मतदान से आज मुझे यह पद और प्रतिष्ठा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है मैं हमेशा गांव के विकास के लिए सड़क ,नाली,जल,स्वच्छता,मनरेगा व ग्राम पंचायत स्तर के सारे योजनाओं से लाभाविंत करवाने का प्रयास ही नहीं कर्तव्य निभाउंगा, युवा उपसरपंच फकीर यादव का कहना था ग्राम के प्रति समर्पण और कर्तव्य का बोध ही विकास का आधार है। दोनो युवा शक्ति का विचार सराहनीय है।  समाज और ग्राम के निर्माण के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दें, जिससे ग्रामवासी उन्हें सदैव याद रखे। युवा उम्र से नहीं जज्बे से होते है। युवा शक्ति ही गांव में नये आयाम स्थापित करती है...

सीएम साय से भेंट कर जिले के तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगा गौरी शंकर कश्यप ने

Image
  ओमप्रकाश बघेल (गरियाबंद ) जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद सीएम साय से भेंट कर जिले की तरक्की की लिए आशीर्वाद मांगा गौरी शंकर कश्यप ने।गरियाबंद जिले में पंचायत निकाय से नवनिर्वाचित सभी प्रतिनिधियों ने किया भेंट।       नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप गुरुवार को विधान सभा पहुंचे,उनके साथ उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर समेत भाजपा अधिकृत समस्त जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे।राजिम विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में नई टीम ने सीएम  विष्णु देव साय से भेंट किया। अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने सीएम से जिले की तरक्की का आशीर्वाद मांग लिया।सीएम साय ने भी नई टीम को बधाई देते हुए विकास की रफ्तार में ट्रिपल इंजन हर्ष मन से स्वागत किया।सीएम ने सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दिया। निकाय चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी सफलता_ इस सौजन्य मुलाकात कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर,राजिम विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में सभी नव नियुक्त प्रतिनिधि विधान सभा पहुंचे थे।सीएम साय के अलावा विधान सभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह के साथ भी भेंट कराया गया।ऐतिहास...

भाजपा विधायक का वीडियो वायरल-जनता को ही धमका बैठे रोहित साहू, कहा–हेकड़ी निकाल दूंगा

  ओमप्रकाश बघेल (गरियाबंद) वैसे तो नेता चुनाव के वक्त आते ही आम जनता को अपना मसीहा मानते हैं, और घर-घर जाकर वोट के भीख मांगने नजर आते हैं,लेकिन चुनाव खत्म होते ही उसी जनता को उसकी औकात बताने में लग जाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला गरियाबंद के राजिम विधानसभा क्षेत्र में जहां नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान देखने को मिला,जहां एक सभा में विधायक साहब आम जनता को हेकड़ी निकालने की बात कहते वीडियो में नजर आ रहें हैं। यह पूरा मामला गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा का है, क्षेत्र के भाजपा विधायक रोहित साहू का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे किसी शख्स को धमकाते दिख रहे। वायरल वीडियो में विधायक रोहित साहू किसी शख्स को कहते नजर आ रहे कि “एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा,रोहित साहू जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी है,तुम रोहित साहू को नहीं जानते.” वहीं अब जनता कह रही है कि साहब, वोट देने से पहले नहीं जानते थे, गलती हो गई… लेकिन अब तो पहचान गए,दरअसल विधायक साहू पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रचार में निकले थे, इस दौरान वे ज...